Breaking News

24 वर्षीय दिव्या का मिशन नारी शक्ति, बाइक से अकेली ही निकली 22 हजार किमी की या

दिल्ली की 24 वर्षीय दिव्या का मिशन नो चाइल्ड लेबर. बाइक से अकेली ही निकली 22 हजार किमी की यात्रा कर 51 शक्तिपीठों के दर्शन करेंगी. सभी शहरों में नो चाइल्ड लेबर और नारी शक्ति का सन्देश देगी. दिव्या का दावा है की 4 महीनो में इस साहसिक यात्रा को पूरी कर लेंगी. उज्जैन में माता हरसिद्धि के दर्शन करने पंहुची दिव्या सिंधु ने बताया की उन्होंने पहले भी इसी तरह की अकेले ही बाइक पर यात्रा की है जिसमे सन 2019 में दिल्ली से गोआ की यात्रा भी है. दरसअल दिव्या दिल्ली में बाइकर्स ग्रुप की सदस्य है और अब तक वो 21 लड़कियों को बाइक चलना सीखा चुकी है वे सोशल मीडिया पर भी बाइक चलाने की टिप्स देती है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2WvBbzM
via

No comments