Breaking News

कैमरे से खिंची फोटो की तरह लगती है इस आर्टिस्ट की पेंटिंग, चित्र बनाने के लिए करता है इस चीज का इस्तेमाल!

ऑस्कर उकोनू (Oscar Ukonu) नाम के इस आर्टिस्ट की खासियत ये है कि ये रियलिस्टिक पेंटिंग (Painting) करते हैं. ऑस्कर 9 साल की उम्र से पेंटिंग कर रहे हैं. उन्होंने आर्किटेक्चर स्कूल से पेंटिंग की ट्रेनिंग ली है. पहले वो पेंसिल से स्केच बनाते थे मगर 2014 में उन्होंने पहली बार पोर्ट्रेट (Portrait) बनाने के लिए बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल किया. तब से उन्हें बॉलपॉइंट पेन (Ballpoint Pen) की ही आदत पड़ गई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3rBIMew
via

No comments