Breaking News

OMG | कैमरे में रिकॉर्ड हुआ Leopard का Live attack

असम की राजधानी गुवाहाटी के दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर के अंदर वन अधिकारियों पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. तेंदुए का ये हमला ने न्यूज 18 असम के कैमरे पर लाइव रिकॉर्ड हो गया. तेंदुए के हमले में एक गार्ड सहित चार लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब असम चिड़ियाघर का वन दल 29 दिसंबर की शाम से अहोम गाँव क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए की तलाश में था. तेंदुआ अचानक उस टीम पर उछला जो दिल्ली पब्लिक स्कूल के अंदर जानवर को खोज रही थी. तेंदुए ने एक वन रक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. चारों घायलों को पास के ही आयुसुंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MduqAy
via

No comments