
कुल्लू(Kullu) जिला में खराब मौसम के चलते अटल टनल रोहतांग से 2 दिनों तक सामान्य वाहनों पर रोक रहेगी लेकिन लाहौल स्पीति से इमरजेंसी में एंबुलेंस और 4 वाई 4 वाहनों की आवाजाही की जाएगी. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति एवं कुल्लू प्रशासन ने मौसम विभाग के द्वारा जारी येलो ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया है. जबकि दूसरी तरफ अटल टनल रोहतांग और सोलंग नाला के बीच फंसे पर्यटक वाहनों को निकालने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन भी पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 60 से अधिक वाहनों को सुरक्षित मनाली की तरफ पहुंचाया. जबकि इससे पहले रविवार के दिन 82 वाहनों को मनाली पहुंचाया गया था.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2L3c3hs
via
No comments