
अनंतनाग. गर्भवती महिला(Pregnant woman) को भारी बर्फबारी(Heavy snowfall) के बीच मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अनुसंधान एवं विकास विभाग की मदद से कोकेरनाग अनंतनाग(Anantnag) के बर्फीले इलाकों से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. कोकेरनाग(Kokernag) के पहाड़ी इलाकों और बर्फीले इलाकों से इन दिनों कम से कम 21 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया. ऐसा ही एक रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से JCB की मद्द से वाहन को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. डीसी अनंतनाग केके सिद्धा ने इस तरह के काम के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित पूरी टीम की सराहना की है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3rSDRG9
via
No comments