![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/01/Dog-1200-800.jpg)
तेलंगाना(Telangana) के केसलापुर गांव में बाघ(Tiger) जैसा दिखने वाला कुत्ता बना कौतूहल का विषय. हर कोई इस कुत्ते को देख कर अचरज में है. कुत्ते के शरीर पर बिलकुल बाघ के जैसी धारियां हैं. गांव वालों का कहना है कि कुत्ते के शरीर पर ये धारियां जन्म से ही हैं. इस कुत्ते को देखकर एकबार तो लोग डर ही जाते हैं. गांव में आने वाले नए लोगों को इसे देखकर लगता ही नहीं है कि ये कुत्ता है. कुत्ते को बाघ समझकर कई लोग भाग भी चुके हैं. इलाके में इस कुत्ते को लोग टाइगर डॉग (Tiger dog) के नाम से भी बुलाते हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3bZe49R
via
No comments