Toll plaza पर कलेक्शन बूथ को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, देखिए वीडियो
फरीदाबाद(Faridabad) के सोहना रोड स्थित पाखल टोल प्लाजा(Pakhal Toll Plaza) पर नई साल की रात टोल पर काम कर रहे एक टोल कलेक्टर के लिए काल की रात हो सकती थी. जी हां जहां पूरा देश नए साल के आगमन की खुशियां मना रहा था वहीं नए साल की पहली ही रात टोल पर काम करने वाले एक सख्स पर भारी पड़ सकती थी. रोज की तरह ही टोल कलेक्टर(Toll collector) वाहनों के टोल की वसूली कर रहा था कि तभी टोल से गुजर रहे एक ट्रक ने उसके टोल में टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे गंभीर चोटें जरूर आई है. इस घटना की पूरी तस्वीरें वहाँ लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल टोल मैनेजर के तरफ से पुलिस को शिकायत की गई है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3ncdV4s
via
No comments