इंसान की लार भी हो सकती है सांप की तरह जहरीली, नई रिसर्च में हुआ खुलासा
जापान (Japan) के ओकिनावा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी (Okinawa Institute of Science and Technology) के शोधकर्ताओं ने इंसान (Humans) में ऐसे जीन की तलाश की है, जो पिट वायपर सांपों के जहर की तरह है. मतलब ये कि इंसान भी सांप की तरह जहर पैदा कर सकता है. उन्होंने पाया कि मुंह में जहर को विकसित करने के लिए जो जरूरी आधार चाहिए होता है वो रेपटाइल्स के साथ स्तनधारी जीव यानी मैमल्स (Mammals) में भी पहले से मौजूद है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3rukDFm
via
No comments