डूबने के 111 साल बाद ऐसा दिखता है Titanic, आज भी समुद्र के नीचे बिखरी पड़ी हैं कप और प्लेटें
15 अप्रैल 1912 को डूबे टाइटैनिक (Titanic) को भला कौन नहीं जानता. इस जहाज के डूबने की घटना पर फिल्म तक बन चुकी है. इसके डूबने की वजह से लेकर तमाम पहलुओं पर जांच चलती रहती है. अटलांटिक ओशन (Atlantic Ocean) में डूबे इस जहाज के साथ उसमें मौजूद 15 सौ यात्री भी डूब गए थे. साथ ही सारा क्रू मेंबर (Crew Members) भी इस हादसे में मारा गया था. जहाज के डूबने के 111 साल बाद एक सबमरीन ने इसकी ताजा तस्वीरें और वीडियो (Fresh Photos Of Titanic) कैद किये हैं. इतने सालों से समुद्र में डूबे जहाज की ये नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3hN9oGy
via
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3hN9oGy
via
No comments