Breaking News

हर रोज घंटों मेकअप करती थी महारानी, चेचक से बर्बाद चेहरे पर थोपती थी 1 इंच मोटा सफेद चूना

यूके (United Kingdom) के रॉयल फैमिली (Royal Family Of UK) में इन दिनों काफी टेंशन चल रही है. परिवार किसी ना किसी वजह से चर्चा में है. परिवार की छोटी बहू मेगन प्रिंस हैरी (Prince Harry) के साथ अलग रहने लगी है. लेकिन आज हम इस परिवार की उस महारानी की बात करेंगे, जो अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस थी. ये महारानी दिन में अपना काफी समय सिर्फ मेकअप में बिताती थी. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ 1 (Queen Elizabeth 1) की. ऐसा नहीं है कि एलिजाबेथ को सुन्दर दिखने की चाहत थी. दरअसल, एलिजाबेथ 1 का चेहरा बचपन में हुए चेचक की वजह से बर्बाद हो गया था. अपने इसी चेहरे को लोगों की नजरों से बचाने के लिए एलिजाबेथ 1 हर दिन घंटों मेकअप करती थी. इसके लिए 1500 के दौर में खतरनाक केमिकल मिलाकर महारानी अपने चेहरे पर लगाती थी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3roDHpT
via

No comments