Breaking News

भारत में झमाझम बारिश लेकिन इन देशों में गर्मी ने मचाया कहर, धूप में निकलते ही जल जा रही है चमड़ी

भारत (India) में इस समय मॉनसून (Monsoon) चल रहा है. कई राज्यों में झमाझम बारिश (Monsoon In India) हो रही है. भारत के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. लेकिन इस समय दुनिया के कुछ हिस्सों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. इन देशों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालत ऐसे हैं कि जरा सा भी बाहर निकलने पर लोगों की स्किन जल जा रही है. गर्मी का कहर ऐसा है कि अगर धूप में रखे पैन पर अंडे फोड़े, तो वो ऑमलेट बन जाता है. आज हम आपको उन देशों का हाल बताने जा रहे हैं, जहां इस समय गर्मी सारे रिकार्ड्स तोड़ रही है (Hottest Countries In World). अगर घर के अंदर हैं तो AC के बिना गुजारा नहीं है और अगर बाहर निकले तो जीवन नर्क लगने लगेगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3ezIyj9
via

No comments