Breaking News

लोगों की हंसी से गूंजने वाले पार्क में अब सुनाई देती हैं अजीब आवाजें, टूटे खिलौनों और रहस्यमय रोशनी का साया!

यूनाइटेड स्टेट्स (United States) में एक ऐसा थीम पार्क (Theme Park) है, जो सालों से हॉन्टेड (Haunted Park) माना जाता है. कभी इस पार्क में लोगों की हंसी गूंजती रहती थी, लेकिन अब यहां अजीबोगरीब आवाज़ें सुनाई देती हैं. कभी इस पार्क में जगमगाती रोशनी होती थी और हज़ारों लोग यहां परिवार समेत पहुंचते थे. अब इस जगह पर कोई नहीं आता. इतना ही नहीं, यहां रहस्यमयी रोशनी भी कई बार दिखाई देती है, जबकि पार्क में बिजली की सप्लाई सालों से बंद है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2YbWBX1
via

No comments