करोड़ों में बिकने को तैयार है किताबों से भरा ये कबाड़खाना, बाथरूम तक में भरी पड़ी हैं किताबें
क्या आपको किताबें पढ़ना पसंद है? क्या आप बुक लवर (Books Lovers Dream House) हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको यूके के लिवरपूल (Liverpool) में बिकने को तैयार घर में इंट्रेस्ट जरूर होगा. लिवरपूल में 4 बेडरूम वाला ये तीन मंजिला घर बिकने (House Full Of Books On Sale) को तैयार है. इसे एक करोड़ 30 लाख में बेचने के लिए लगाया गया है. लेकिन अगर आप इसकी तस्वीरें देखेंगे तो पहली नजर में ये आपको कबाड़खाना ही लगेगा. दरअसल, इस घर का पिछला मालिक किताबें जमा करने का इतना शौक़ीन था कि उसने पूरा घर ही किताबों से भर दिया है. ना सिर्फ बेडरूम, बल्कि लिविंग रूम और यहां तक की टॉयलेट में भी किताबें भरी पड़ी है. सेल करने वाले ने इसके ऐड के साथ साफ़ लिख दिया है कि जो भी ये घर खरीदेगा, उसे साथ में इन किताबों को भी लेना पड़ेगा.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3BmxVZi
via
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3BmxVZi
via
No comments