Breaking News

Pictures : बच्चों के लिए मां कुछ यूं सजाती है खाने की प्लेट, बस निहारते ही रह जाएंगे आप !

बच्चों के लिए खाना (Food Recipe for Children ) तैयार करना जितना मुश्किल होता है, उतना ही बड़ा काम होता है उस खाने को उनके पेट तक पहुंचाना. खाने में लगभग सभी बच्चों की ना-नुकुर चलती ही रहती है. ऐसे में उन्हें खाना अच्छी तरह के खिलाने के लिए मां को बड़ी मशक्कत करनी होती है. बेल्जियम (Belgium) की एक मां के भी साथ कुछ ऐसा ही था, जिसके बाद उसने बच्चों को खाना खिलाने का बेहद क्रिएटिव तरीका (Creative Way to Feed Children) ढूंढ निकाला. पेशे से ग्राफिक्स डिज़ाइनर (graphic designer) जोलांडा स्टॉकरमैंस (Jolanda Stokkermans) बच्चों की दिलचस्पी खाने की प्लेट में डेवलेप करने के लिए इसे खूबसूरती से (Beautiful Food Plate) सजाना शुरू कर दिया. उनकी ये ट्रिक काम भी आई. बच्चे खाना खाने लगे और उनकी प्लेटर (Food Plate Decoration) दुनिया भर में मशहूर हो गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3GpFdiP
via

No comments