Breaking News

Surprise: बॉस ने कर्मचारियों को दिया ऐसा तोहफा, आंखों से बहने लगे खुशी के आंसू !

अमेरिका (United States) में अपनी कंपनी (Spanx Company) चलाने वाली सारा ब्लैकली (Spanx CEO Sara Blakely) ने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा (Boss gave 10,000 USD to employees) दिया है, कि उनकी आंखों से खुशी के आंसू झर-झर बह रहे हैं. किसी को उम्मीद भी नहीं थी, कि उन्हें तोहफे के तौर पर अपने बॉस से इतना कुछ मिलने वाला है. सारा ब्लैकली (Sara Blakely) ने एक अनोखे तरीके से सभी कर्मचारियों को इकट्ठा किया और अचानक इस बात (Boss Gave Surprise Bonus to Employees) का ऐलान किया कि कंपनी जब ज़बरदस्त फायदे में है तो वे अपने कर्मचारियों को छुट्टियां बिताने का शानदार मौका (2 First Class Plane Tickets in Gift) देना चाहती हैं. ये कोई लकी ड्रॉ या गेम नहीं था, बल्कि उन्होंने हर एक कर्मचारी के लिए 2 फर्स्ट क्लास टिकट और 10 हज़ार अमेरिकन डॉलर का पैकेज दिया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3w4X8GZ
via

No comments