Breaking News

Wildlife : मां के जाते ही शेर के नवजात बच्चे पर झपट पड़ा क्रूर तेंदुआ, तस्वीर देख सहम जाएंगे आप!

जंगल (Wildlife ) में रहना आसान नहीं होता. यहां वही सर्वाइव करता है, जो ज्यादा ताकतवर है और खतरे को भांपने (Dangerous Wildlife) की क्षमता रखता है. आप सोचेंगे इस लिहाज से शेर सबसे परफेक्ट है. हालांकि शेर तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक कि वो बड़ा नहीं हो जाता. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं कि कमज़ोर शेर के बच्चे का शिकार (Leopad snatches lion cub) एक तेंदुआ भी कर लेता है. तंजानिया के रुआहा नेशनल पार्क (Ruaha National Park, Tanzania ) से एक ऐसा ही वीडियो कनेडियन लॉयर स्कॉट हायमन ( Scott Hyman) ने दूर से शूट किया है, जिसमें ये शेर का एक नवजात बच्चा अपनी मां की गैर मौजूदगी में तेंदुए के चंगुल में आ जाता है. ये तस्वीर (Leopard snatches lion cub video) आपकी आंखों में आंसू ला देगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3EinZ53
via

No comments