1000 मकड़ियों के साथ घर में रहता है टीचर! वजह जानकर आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू
लिवरपूल में रहने वाली 53 वर्षीय इयान विलिमैन (Ian Wileman) की 37 वर्षीय पत्नी मिशैल (Michelle) की साल 2016 में गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. तब से उन्होंने अपनी जिंदगी अपनी पालतू मकड़ियों में ही पूरी तरह लगा दी. काफी कम उम्र से इयान को मकड़ियां पालने का शौक था. इस वजह से वो उनसे बहुत प्यार करते हैं. उनके बेटे को भी मकड़ियां काफी पसंद हैं (England Man Lives with 1000 Spiders). इयान ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद मकड़ियों ने दुख से बाहर आने में मदद की है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3lTtrEI
via
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3lTtrEI
via
Post Comment
No comments