पानी की बोतल पर क्यों लिखी होती है एक्सपायरी डेट? सीलबंद पानी से जुड़ा राज़ नहीं जानते होंगे आप

आपने कभी न कभी गौर किया होगा कि पानी की प्लास्टिक बोतलों पर एक्सपायरी डेट लिखी रहती है. क्या सीलबंद पानी (Sealed Plastic Water Bottles Expiry Date) भी समय के साथ खराब हो जाता है? चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम देते हैं. दरअसल, सीलबंद पानी में नजर आने वाले एक्सपायरी डेट (Expiry Date on Bottles) के कई मायने हैं. उसके लिखे होने के पीछे भी एक बड़ा राज है मगर उस राज का फाश करने से पहले हम आपको बता दें कि वो एक्सपायरी डेट पानी के लिए नहीं होता, बोतल के लिए होता है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3GBdL0W
via

No comments