
भोपाल. शहर के बीचों-बीच एक अजीब वाक्या हुआ. एक विद्युतकर्मी कबूतर को बचाने के लिए बिजली की हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया और उसकी जान बचाई. मामला छह नंबर स्थित कीलनदेव फीडर का है. दरअसल विद्युतकर्मी कीलनदेव फीडर पर काम कर रहा था. इतने में उसने देखा कि एक कबूतर हाई टेंशन लाइन में मांजे में फंस गया है. इस 33 केवी की लाइन से कबूतर निकाले के लिए पहले तो वो लड़की लेकर चढ़ा, लेकिन कबूतर नहीं निकला. उसके बाद विद्युतकर्मी और ऊपर चढ़ा और हाथ से कबूतर को निकाल लिया.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/37WTaWk
via
No comments