Breaking News

पर्यटन नगरी Manali में igloo बने पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र

इग्लू(igloo) यानी बर्फ का घर जिसके बारे में हम आज से पहले किताबों में पढते आये थे और सिर्फ टीवी में देखने को मिलते थे या फिर इसे देखने के लिए हमें भारत से बाहर दूसरे देशों स्वीजरलैंड,कनाडा या फिर आस्ट्रेलिया ,अंर्टाटिका में जाना पडता था. लेकिन अब हमें इग्लू में रहने के सपने को पूरा करने के लिए विदेश में जाने की जरूरत नही है अपितु भारत में रह कर भी इस सपने को पूरा कर सकते हैं और इसमें रहने का आनंन्द भी ले सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की भारत में यह कंहा मुमकिन है. जी हां यह मुमिकन हुआ है और हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मनाली(Manali) में जंहा दो युवकों ने इन इग्लूओं का निर्माण किया है और यह दोनों युवक पिछले करीब पांच वर्षों से इन इग्लू का निर्माण हर साल सर्दियों के दिनों में करते आए हैं. दूर दूर से पर्यटक इनका दीदार करने के लिए यंहा पंहुच रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2WXUFgs
via

No comments