Breaking News

जमीन पर रहकर हवा से बात करेगी चीन की यह ट्रेन! जाने, कैसे चलेगी बिना पहियों के

चीन (China) ने एक ऐसी नई हाई स्पीड ट्रेन (High Speed Train) का डिजाइन लॉन्च किया है जोकि जमीन पर चलकर आसमान में बात करेगी। नई हाई-स्पीड ट्रेन 620 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से दौड़ेगी. शोधकर्ता इस ट्रेन की स्पीड को अगले 3 से 10 सालों के भीतर ऑपरेशनल यानि चालू करने के समय स्पीड को 800 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की तैयारी में जुटे हैं. लंदन व पेरिस के यात्रा समय को कम करेगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/35QduqH
via

No comments