Breaking News

6 शेरों ने मिलकर लगा दी ताकत, फिर भी जिराफ ने नहीं झुकाई गर्दन ! रोंगटे खड़े कर देगा Video

शेर (Lion and Giraffe Viral Video) अगर किसी को शिकार बनाने की सोच लें, तो उसके ज़िंदा बचने की उम्मीद (Lions attack on Giraffe) करीब-करीब खत्म हो जाती है. हालांकि जंगल में जिसके हौसले बुलंद रखे और हार नहीं मानी, वो ही सर्वाइव (Survival in Wildlife) कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका के क्लैसरी गेम रिज़र्व (Klaserie Game Reserve in South Africa) में कुछ भूखे शेरों ने जब जिराफ को देखा, तो उन्होंने इसे शिकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर (6 lions cling to Giraffe) लगा दिया. जिराफ के शरीर पर दांत गड़ाए शेरों को देखकर आपके रोंगटे खड़े (Shocking Video of lions and Giraffe) हो जाएंगे. हालांकि जिराफ इस दर्द को सहते हुए आगे बढ़ता रहा. ये तस्वीर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3pHKdJy
via

No comments