Breaking News

महंगे शेफ की डेढ़ लाख वाली डिश लड़के ने घर पर ही बना दी, लागत आई सिर्फ 7 हज़ार !

मशहूर शेफ सॉल्टे बेई ( Salt Bae) को अपनी डिशेज़ (Nusr-Et dish) के स्वाद से ज्यादा उनकी महंगाई के चलते जाना जाता है. खास तौर पर उनका सिग्नेचर स्टेक (Golden Steak), जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है, उसके बारे में सुनकर ही लोगों का पेट भर जाता है. सिलेब्रिटीज़ जहां उनके रेस्टोरेंट की तारीफ करते नहीं थकते, वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ज्यादा कीमत के चलते उनकी डिशेज़ को ट्रोल भी किया जा चुका है. अब एक TikTok वीडियो बनाने वाले लड़के (Harrison Webb) ने महज 7 हज़ार के इनग्रीडिएंट्स (£65 gold steak) लगाकार सॉल्टे बेई ( Salt Bae) का गोल्डेन स्टेक बना डाला है. उसका दावा है कि उसकी डिश डेढ़ लाख वाली महंगी रेसिपी जैसी ही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Zw4Hu4
via

No comments