Breaking News

दुनिया में हैं 7 या 8 अजूबे? यहां जानें अपडेटेड लिस्ट में ताजमहल शामिल है या नहीं

दुनिया कई तरह की अजीबोगरीब और यूनिक चीजों से भरी पड़ी है. इसमें कुछ चीजें इंसान ने बनाई है तो कुछ प्राकृतिक हैं. दुनिया के इन्हीं यूनिक चीजों में से कुछ को सबसे अजूबी चीजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इन्हें दुनिया के साथ अजूबों (7 Wonders Of World) में शामिल किया जाता है. इसकी लिस्ट कुछ-कुछ समय में बदलती रहती है. साथ ही एक समय में सात अजूबों को आठ भी कहा जाने लगा था. इसमें गिजा की मीनार (Great Pyramid of Giza) को शामिल किया गया था. लेकिन आपको बता दें कि ये सिर्फ एक कैंडिडेट था. इसे लिस्ट में जगह नहीं दी गई.आपको बता दें कि आज भी इस लिस्ट में सात अजूबों को ही गिना जाता है. इन्हें New7Wonders Foundation द्वारा चुना जाता है. तो आइये जानते हैं आज की तारिख में इस लिस्ट में कौन-कौन से इमारत शामिल हैं...

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Zkb836
via

No comments