Breaking News

महिला ने कैमरे पर दिखाए प्रेगनेंसी स्ट्रेच मार्क्स और मुंहासे, बोली- 'फिर भी मैं सुंदर हूं'

बॉडी पॉजिटिविटी (Body Positivity) को लेकर एक मां ने अपना स्टैंड TikTok अकाउंट से शेयर किया है. महिला ने बताया है कि मां बनने के बाद उसके शरीर में कई तरह के परिवर्तन (Body Changes of New Mother) हुए हैं और वो इन्हें लेकर शर्म (Body Shaming) महसूस नहीं करती. हिम्मत दिखाते हुए इस महिला ने कैमरे के सामने अपनी ढीली पड़ी त्वचा और स्ट्रेच मार्क्स (Loose Skin and stretch marks) को भी शो ऑफ (Woman shows off Mumbod) किया है. इस वीडियो में मां बनने के बाद शारीरिक परिवर्तनों से घबराने के बजाय इसे सामान्य समझने के लिए कहा गया है. निशा एल (TikToker Nisha L ) का ये वीडियो (TikTok Viral Video) खूब वायरल हो रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3nxYHt1
via

No comments